बेगूसराय : मुआवजे की राशि मांगने गये किसान के साथ भू-अर्जन विभाग के कर्मियों ने की मारपीट
पिंकल कुमार
बेगूसराय में शुक्रवार को मुआवजे के राशि की मांग करने पर भू-अर्जन विभाग के बड़ा बाबू ने एक किसान को जमकर पीट दिया. इतना ही नहीं पीड़ित किसान को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया.
बताया जाता है कि नीमा चांदपुरा निवासी मधुदेव सहनी अपनी जमीन की मुआवजे की राशि को मांगने भू-अर्जन पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचा था. जहाँ उसने बडा बाबू के पास जाकर राशि की मांग की. जिससे बड़ा बाबू भडक गये और पीडित किसान के साथ बदसलूकी किया. उसके बाद दोनों तरफ से हाथापाई हुई. मौके पर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने मिलकर किसान के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इस दौरान पीडित किसान को पीटने के क्रम में कमीज तक को भी फाड डाला गया. वहीं पीडित किसान का कहना है कि अझौर परना से छतौना के बीच पुल बनाने के क्रम में ग्रामीणों से जमीन ली गई थी और पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया था कि आप सभी को मुआवजा दी जाएगी. पर दो साल बीतने के बावजूद भी मुआवजे की राशि नहीं दी गई.
वहीं पीड़ित किसान अभी मीडियाकर्मियों से बात ही कर रहा था कि बड़ा बाबु ने पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस किसान को गिरफ्तर कर अपने साथ लेते गयी.
Comments are closed.