बेगूसराय : तीन अलग-अलग मामलों में आठ अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और चोरी की गाड़ियों के साथ नकद रुपये बरामद
पिंकल कुमार
बेगूसराय पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही कई बड़े अपराध के कारणों का उद्भेदन किया है. शुक्रवार को एसपी अवकाश कुमार ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को इसकी जानकारी दी.
गौरतलब हो कि नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार और सदर एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में बेगूसराय पुलिस के हौसले बुलंद हैं और पुलिस को मिली छूट के बल अपराधियों के खिलाफ पूरे जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. दो दिनों के अंदर यहां पूरे जिले में 30 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं कुछ बड़े कारनामे का उद्भेदन भी पुलिस ने किया है. सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी फुलवरिया थाना पुलिस के हाथ लगी. जहां उसने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया. इन दोनों पर तीन लूट की घटनाओं का थाने में प्रतिवेदन थे और लंबे समय से पुलिस इन की तलाश में थी. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ के क्रम में मामले का उदभेदन किया जिसमे उसके पास से एक चोरी की गाड़ी भी बरामद पुलिस ने की है.
वहीं दूसरी बड़ी उपलब्धि गढ़पुरा और छौराही थाना पुलिस को मिली जहां पुलिस ने पांच अपराधियों को एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस, लूट के 75 हजार कैश और अपराध के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी के साथ हिरासत में ले लिया. इन अभियुक्तों पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग थाना में इलाके में मुर्गा व्यवसायियों और एक अन्य व्यवसाय से पैसे लूट लिए थे.
वहीं तीसरी सबसे बड़ी उपलब्धि नगर थाना पुलिस के हाथ लगी. जिसने कुख्यात अपराधी संतोष गुप्ता को एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी. संतोष गुप्ता पर मोकामा रेल थाना बेगूसराय सहित अन्य जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर आरोप दर्ज हैं. गिरफ्तार होने के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Comments are closed.