बेगूसराय : दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की गोली से दो अन्य भी घायल
पिंकल कुमार
बेगूसराय में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और आये दिन हत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को बेगूसराय के डूमरी में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की मौके से भाग खड़े हुए. इस दौरान दो अन्य ग्रामीणों को भी गोली लगने की बात कही जा रही है जिनका इलाज किसी निजी नर्सिंग होम में चल रहै है.
मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सीहमा निवासी कपिल सिंह के पुत्र आर्यानंद सिंह के रूप में की गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है एवं छानबीन में जुट गई है. दो अन्य घायलो का इलाज कहां हो रहा है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस भी अभी पता लगाने में जुटी है. ग्रामीणों के अनुसार, घायल युवक संत जगदीश गौतम का पुत्र संजीव सिंह (34) और जयराम सिंह का पुत्र मंगल सिंह (24) आकाशपुर का रहने वाला है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सीतारामपुर में छोटी सी दवा दुकान चलाता था. उसकी पत्नी स्वीटी देवी, दो बेटी और दो बेटे का रोते-विलखते बुरा हाल है. पुत्री खुशी कुमारी (12) व चुलबुल कुमारी (9), पुत्र सूरज कुमार (7) और राघव कुमार (6) साल का ही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन की संख्या में बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. घटना के कारणोंं का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
Comments are closed.