बेगूसराय : आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख
पिंकल कुमार
बेगूसराय में मंगलवार को आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख हो गयें. घटना मनसुरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर दो पंचायत के वार्ड संख्या 12 के घकजरी गांव की है. जहां सहनी बस्ती में मंगलवार की दोपहर आग लग जाने से ईंट खपड़े से बने 12 घर जल कर राख हो गयें. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जल स्वहा हो गया था और पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ चुके थे.
जानकारी के अनुसार घकजरी गांव के सहनी बस्ती में मंगलवार को दोपहर तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी. घरो के लोग खेतो में अपने काम करने हेतु गए थे. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की भयावह लपटे दर्जनों घरो को अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों की तत्परता एंव सूझ-बूझ से दर्जनो घरो को जलने से बचा लिया गया. जबकि घकजरी के मुन्नी देवी, राजेंद्र सहनी, शंभु सहनी, प्रभु सहनी, रामाशीष सहनी, घुटन सहनी, सिकंदर सहनी सहित अन्य का पूरा घर व जिसमे खाने पीने की वस्तुओं के साथ साथ गृहस्थी के सारा सामान जल कर स्वाहा हो गया. इस आगजनी के बाद ये परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ धीरज कुमार, सीआई हरेराम कुंवर, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मौके पर पहुंचे. सीओ धीरज कुमार ने पीड़ित परिवारो के बीच त्वरित कार्रवाई करते हुए रहने के लिए प्लास्टिक व खाने के लिए चुड़ा वितरण करवाया.सीओ धीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारो को प्रति परिवार 98 सौ की राशि दी जाएगी.
Comments are closed.