Abhi Bharat

बेगूसराय : साइकिल से निकले डीएम, दो मजिस्ट्रेट का वेतन रोका

पिंकल कुमार

बेगूसराय में दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था के लिए नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्ति के बाद ड्यूटी से गायब रहना दो मजिस्ट्रेट को महंगा पड़ गया है. निरीक्षण में गायब पाए जाने पर डीएम राहुल कुमार ने दोनों मजिस्ट्रेट के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है.

डीपीआरओ आशीष आनंद ने बताया कि गुरुवार की शाम पूजा पंडालों में सुरक्षा एवं स्वच्छता का जायजा लेने के लिए डीएम अकेेले ही साइकिल से निकले थे. बगैर किसी तामझाम के निकले डीएम कपस्या चौक स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर के सीडीपीओ गायब थे. इसके बाद हर हर महादेव चौक, मीरगंज, बड़ी दुर्गा स्थान, कर्पूरी स्थान, हीरालाल चौक, कचहरी चौक समेत विभिन्न पूजा पंडाल का निरीक्षण करते हुए डीएम समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम पहुंचे तो वहां प्रतिनियुक्त आरसीडी के जेई गायब थे. जिसके बाद डीएम ने दोनों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण का आदेश दिया है.

बता दें कि डीएम राहुल कुमार ने समाहरणालय से चलकर नगर निगम चौक, काली स्थान, विशनपुर, खातोपुर आदि पंडालों में तैयारी, सुरक्षा एवं स्वच्छता का जायजा लेने के साथ एनएच 31 पर पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया.

You might also like

Comments are closed.