Abhi Bharat

बेगूसराय : दबंगो ने सड़क का किया अतिक्रमण, सड़क को जोतकर लगाया केला का पौधा

नूर आलम

बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में आने वाला रेलवे फाटक (समपार) गुमटी संख्या -25 जो अहियापुर गांव को तेमूंहा गांव से जोड़ने का काम करती है. उक्त गुमटी बरौनी रेलखंड के बछवाड़ा जंक्शन व साठा जगत रेलवे स्टेशन के बीच में पड़ती है. गुमटी से नीचे उतरने वाले सड़क को अपनी निजी जमीन बताने वाले ने जोत कर बीच सड़क पर ही केले का पौधा रोप कर कब्जा जमा लिया गया है जिससे बछवाड़ा क्षेत्र के दर्जनो गांवो का मंसूरचक से संर्पक भंग हो गया है.

बता दें कि मुख्यत: बछवाड़ा के चिरंजीवीपुर फतेहा के सैकड़ो बच्चे आज भी पढ़ने मंसूरचक के अहियापुर उच्च विद्यालय व मध्यविधालय आते हैं. लेकिन रास्ते पर खेत की तरह जोत कर रास्ता ही नही बच्चो के भाग्य के साथ दबंगो ने खिलवाड़ किया है और ग्रामीणो के गुहार पर रविवार को थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने पहल का प्रयास किया गया है. वहीं सङक अवरुद्ध होने से कारण तेमूंहा, अहियापुर राजापुर, धकजरी, मोहनपुर आदि गांव के लोग इससे प्रभावित हुए हैं.

बताया जाता है कि उक्त जमीन निजी है और सङक निर्माण के लिये ईट सोलिंग को संवेदक ने हटा दिया था. तब से ही ये विवाद है  केला रोपने वाले अनिल चौधरी ने कहा कि ईट सोलिंग उखड़ने के बाद शत्रुघ्न चौधरी ने जमीन पर कब्जा कर घर बना लिया.शत्रुध्न चौधरी ने बताया कि 8 फीट रास्ता के लिए जमीन छोड़कर मैंने चाहरदीवारी बनाया है.

गौरतलब है कि पूर्व में सड़क को बंद किया गया था. तत्कालीन सीओ और थानाध्यक्ष के आश्वासन पर मामला सुलझाया गया था. वहीं  फिर से सड़क अवरुद्ध किये जाने के बाद एसआई सुदिष्ट मिश्रा रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित पक्ष को समझाया बुझाया लेकिन मामला नहीं सुलझा.

You might also like

Comments are closed.