बेगूसराय : कॉन्ट्रैक्ट किलर कन्हैया और उसके चार सहयोगी गिरफ्तार, जिले के बड़े बड़े ठीकेदारों के हत्या की थी योजना
पिंकल कुमार
बेगूसराय में ठेकेदारों की लड़ाई से जिले को रक्त रंजित करने की साजिश का बेगूसराय पुलिस ने पर्दाफाश किया है. बेगूसराय पुलिस ने कुख्यात कन्हैया सिंह को झारखंड के बोकारो से एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि कन्हैया से पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक बहुत बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ना सिर्फ कन्हैया ने पुलिस के सामने पूर्व में अपने द्वारा किए गए अपराधों को स्वीकारा बल्कि जो सुराग उसने दिए वह भौचक करने वाला था. कन्हैया ने बताया कि बेगूसराय में ठेकेदारों के बीच की लड़ाई में उसका गैंग कॉन्ट्रैक्ट किलर के रूप में काम करता है और इसी कड़ी में बेगूसराय में आगामी कुछ दिनों के अंदर कुछ बड़े ठेकेदारों की हत्या होनी थी. कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद तुरंत बेगूसराय में भी उसके सहयोगियों के यहां छापेमारी की गई. जिसमें चार अन्य अपराधी तीन देसी पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिए गए.
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुख्यात कन्हैया की गिरफ्तारी से ना सिर्फ पूर्व के कई कांडों का खुलासा हो जाएगा बल्कि भविष्य में होने वाली कई हत्याओं को शायद हम रोक पाने में सफल हुए हैं. एसपी अकाश कुमार ने बताया कि कन्हैया के बयान के बाद सफेदपोश लोगों की कुंडली खंगाली जा रही है, आवश्यक हुआ तो उनपर भी एक्शन लिया जाएगा.
Comments are closed.