Abhi Bharat

बेगूसराय : नोटबन्दी के दो साल होने पर कांग्रेस ने दिया धरना

पिंकल कुमार

https://youtu.be/uDfmRQx0m8Y

बेगूसराय कांग्रेस पार्टी के द्वारा नोटबन्दी के दो साल दो साल पूरे होने पर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समक्ष आज धरना दिया गया. कांग्रेस द्वारा नोटबंदी के 2 साल पर दो सवाल कार्यक्रम का आयोजन कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया गया है.

कांग्रेस जनों का कहना है कि नोटबंदी जैसे तुगलकी निर्णय लेने के पहले क्या मोदी सरकार ने इसके साइड इफेक्ट पर विचार किया था. अभी जो देश के हालात है देश जिस आर्थिक मंदी से गुजर रहा है उसके लिए नोटबंदी बहुत बड़ा मुद्दा है. नोटबंदी के समय देश के आरबीआई गवर्नर की भाजपा सरकार तारीफ कर रही थी, वहीं अर्जित पटेल अब केंद्र सरकार की आंख की किरकिरी बन बैठे हैं.

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सदर विधायक अमिता भूषण ने बताया कि मोदी जी ने 2 साल पहले नोटबंदी के लिए 50 दिन का वक्त मांगा था अब तो 2 साल बीत गए फिर भी हालात सामान्य नहीं हो पाए इसका कौन जवाब देगा. अमिता भूषण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के एक गलत निर्णय के कारण ना सिर्फ करोड़ों लोग कई दिन तक लाइन में खड़े रहे. बल्कि सैकड़ों लोगों ने अपने ही पैसे की निकासी के दौरान अपनी जान गवा दी आखिर उनका मौत का जिम्मेदार कौन है अमिता भूषण ने बताया कि ना सिर्फ ये जिला का कार्यक्रम है पूरे देश में कांग्रेस आज विरोध दिवस के रूप में मना रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.