बेगूसराय : जलियावाला बाग हत्याकांड की 99वीं वर्षी पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

नूर आलम
बेगूसराय में शुक्रवार को प्रसिद्ध टेढ़ीनाथ मंदिर के समीप स्थित शहीद स्थल पर जालियावाला बाग हत्याकांड के 99वें वर्ष पर शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई.
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जालियावाला बाग हत्याकांड विश्व इतिहास में एक युगान्तकारी घटना है. विश्व के मंच पर इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. यह घटना अंग्रेजों की कू्ररता को दर्शाता है. आज का दिन शहीदों व राष्ट्रभक्तों की यादों को ताजा करने का है साथ ही हम सभी भारतीयों के एक होने का भी.
मौके पर नगर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन, डा. चन्द्रशेखर चौरसिया, अमिय कश्यप, दिलीप कु. सिन्हा, रत्नेश्वर ठाकुर, रामेश्वर पोदार, नवीन सिंह, मो मनोवर आलम, रमेश कुमार, आलोक कुमार आदि ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही संध्या में कैंडिल मार्च भी निकाला गया.
Comments are closed.