Abhi Bharat

बेगूसराय : समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने तीन करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

पिंकल कुमार

बेगूसराय में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा यात्रा के तहत बलिया के बरबिघी पहुंचे. जहाँ उन्होंने नगर पंचायत के प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित सभा में तीन अरब 21 करोड़ 14 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं सभा के दौरान एक व्यक्ति द्वारा सीएम के उपर मफलर फेंके जाने से अफरा तफरी की स्थित उत्पन्न हो गयी. हालाकि मफलर फेंकने वाले व्यक्ति को तुरंत ही गिरफ्तार लिया गया.

इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी योजनाओं की समीक्षा की. वहीं उन्होंने बेगूसराय जिला को सात निश्चय योजनाओं के तहत करोड़ों की सौगात दी. उन्होंने इस योजना के अंतर्गत 3.5 अरब दिए जाने की घोषणा की. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों के नाकारात्मक रवैये के कारण हमने वित्त निगम के द्वारा 12वीं से आगे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कर्ज देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी घरों को नाली, पक्की सड़क से जोड़ने, घर-घर बिजली पहुँचाने, सबों को शौचालय की व्यवस्था करने के लिए हमारी सरकार सात निश्चय योजना पर काम कर रहीं है. इसमें हमें काफी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि कुछ दहेज हत्या को छोड़ शेष अपराध में बिहार का देश भर में 22वां स्थान है. उन्होंने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि भ्रष्ट पुलिस वालों की मदद से कुछेक शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है, जिसे रोकने के लिए पोख्ता इन्तजाम कर लिया गया है. उन्होंने शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि बिजली के खंभों में अंकित मोबाइल नम्बरों पर सूचना दे, उनके नाम को गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए दहेज एवं बाल विवाह के विरोध में अभियान छेड़ दिया है. अभियान को ले जन जागरण करने के लिए 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. मुख्यमंत्री ने श्रृखंला में शामिल होने के लिए लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि दहेज और बाल विवाह एक अभिशाप है. इन दोनों के कारण सामाजिक ताना-बाना छिन्न-भिन्न हो रहा है. उन्होंने दहेज वाले विवाह आयोजनों को सामाजिक बहिष्कार करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि सभी की भागीदारी से ही इन कुरीतियों पर काबू पाया जा सकता है.

मौके पर श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, बेगूसराय सांसद भोला सिंह, एमएलसी रजनीश सिंह व  नगर विधायक अमिताभूषण, नगर निगम महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रवीन्द्र चैधरी, बलिया नगर पंचायत अध्यक्ष चंपा देवी, पूर्व विधान पार्षद रूदल राय, जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिले के प्रभारी अधिकारी अमृत लाल मीना, मुंगेर आयुक्त आईएएस अधिकारी अतिषचन्द्र, चंचल कुमार गोपाल, अरबिंद कुमार, विनय कुमार, संदीप कुमार, आयुक्त मुंगेर पंकज कुमार पाल, डीआईजी विकास वैभव, एसपी आदित्य कुमार आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.