बेगूसराय : ब्राह्मण-भूमिआर एकता मंच ने एसटी-एससी एक्ट के विरोध में सीएम का फूंका पुतला

पिंकल कुमार
बेगूसराय में मंगलवार को ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष हड़ताली मोड़ पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सीएम का पुतला दहन किया.
बता दें कि सवर्ण आंदोलन के दौरान बेगूसराय जिले में विधायक श्याम रजक पर हुए हमले मामले में एक युवक को गलत तरीके से फंसाये जाने, पटना में सवर्ण कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज और एससी-एसटी एक्ट के विरोध में ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच के बैनर तले आज सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के समक्ष हड़ताली मोड़ पर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका.
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार से जहां एससी-एसटी एक्ट वापस लेने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर सवर्ण सेना के लोगों को फर्जी केस में फसाये जाने तथा पटना में सवर्ण आंदोलन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं.
Comments are closed.