बेगूसराय : सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार को किया जा रहा है बदनाम – सुहेली मेहता
पिंकल कुमार
विपक्षी पार्टियों के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से अनर्गल बातें कह कर नफरत की राजनीति और बिहार को बदनाम किया जा रहा है उक्त बातें जद (यू) की प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कही.
बाघा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नीतीश सरकार की उपलब्धि को साझा करते हुए उन्होंने राजद और जदयू शासनकाल की तुलनात्मक आंकड़ा पेश की. उन्होंने कहा कि जदयू और नीतीश कुमार की सरकार में हत्या में 25.9 प्रतिशत, डकैती में 71.89, लूट में 39.62, सेंधमारी में 23.49, दंगा में 1.6, फिरौती के लिए अपहरण में 78.75 सड़क डकैती में 44.6 बैंक डकैती में 55 प्रतिशत की कमी आई है.
उन्होंने ने कहा कि हमारी सरकार नारी सुरक्षा के प्रति सजग है, बलात्कारियों के आरोपियों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा मिल रही है. इसी प्रकार शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली समेत सात निश्चय के माध्यम से सभी प्रकार की जनकल्याण योजनाओ का लाभ समाज के अंतिम पायदान के नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है.
भ्रष्टाचार के मामलों में भी सरकारी सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. पत्रकारों के सवाल पर सुहेली ने कहा कि मीडिया के माध्यम से भी सरकार के कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है उनके रिपोर्ट के आधार पर सरकार संज्ञान लेती है.
वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय ने आगामी लोकसभा के मुद्दे पर बात करते हुए बेगूसराय लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की दावेदारी ठोकी. भूमिपाल ने कहा कि सांसद चुनाव में जिला संगठन स्थानीय प्रत्याशी और अपनी पार्टी की मांग करती है.
इस अवसर पर छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, युवा नेता विकास कुशवाहा, अरविंद पटेल आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.