Abhi Bharat

बेगूसराय : अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यां के लिए दिल्ली में सम्मानित हुयें भूमिपाल राय व रजनीकांत पाठक

नूर आलम

बेगूसराय में जन सरोकार और लोकहित के लिये किये जा रहे प्रयास के लिए बिहार के दो युवा भूमिपाल राय व रजनीकांत पाठक को सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने अपने दिल्ली स्थित सुलभ ग्राम में सम्मानित किया.

विदित हो कि भूमिपाल राय बिहार में शराबबंदी को सफल बाने को लेकर जहाँ राजनीतिक रूप से जन जागरण अभियान चलाया. वहीं ‘शराबी दूल्हा’ लघु फिल्म के माध्यम से लोगो को शराब सेवन से होने वाले हानि को बताने में सफल रहे हैं. वही स्वच्छता पर लघु फिल्म ‘स्वच्छता’ बनाया, जिस फिल्म को जिला और राज्य स्तर पर भी प्रथम स्थान मिला. वहीं बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ हिन्दी लघु फिल्म ‘मुक्ति गाथा’ में भी काम किया है जो फिल्म अभियान का हिस्सा है.

रजनीकांत पाठक की समाजिक कार्यकर्ता के रूप में बिहार में एक अलग पहचान है जो एकता शक्ति फाउंडेशन के माध्यम से बिहार के कई जिलों संस्था राज्य सरकार के कार्यक्रम में सहयोग कर रहे हैं. आज बिहार में किसी प्रकार के आपदा और सामाजिक कार्यो में रजनीकांत पाठक की सजगता के कारण एक अलग पहचान है.

You might also like

Comments are closed.