बेगूसराय : सीएम के आगमन से पूर्व बलिया में बवाल, पुलिस ड्राईवर समेत चार घायल
नूर आलम
बेगूसराय के बलिया में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व जमकर हंगामा और बवाल मचा. आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को जाम करते हुए जहाँ घंटो प्रदर्शन किया वहीं छात्र संगठनों और शिक्षको ने सीएम का पुतला दहन भी किया.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के बलिया आगमन से तीन घंटा पहले पूर्वी बलिया में सड़क खाली कराने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया था. पुलिस द्वारा की गयी लाठीचार्ज में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. वहीं पुलिस के इस बर्बरतापूर्ण रवैये से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटना विरोध में सड़क पर उतरकर सड़क जाम किया. वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय बलिया बस स्टैंड के पास पुलिस और पब्लिक में झड़प हो गई. मामला तब और गंभीर हो गया जब आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसे काबू करने के लिए प्रशासन द्वारा भीड़ को काबू पाने के लिए आकाशी फायरिंग किया साथ ही पब्लिक पर लाठी चार्ज किया.
लोगों द्वारा किये गये पथराव में बलिया डीएसपी के ड्राइवर का सर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसे बलिया सदर अस्पताल चिकित्सा के लिए भेज दिया गया. वहीं बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और सीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं.
Comments are closed.