Abhi Bharat

बेगूसराय : अश्वनी चौबे के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एआईएसएफ ने सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका

पिंकल कुमार

बेगूसराय में गुरुवार को एआईएसएफ द्वारा बिहार के अंदर हिंदू-मुस्लिम दंगा एवं अश्विनी चौबे के बेटे की गिरफ्तारी सरकार के साथ मिलीभगत कर नहीं होने के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

बता दें कि छात्रों का क्रांतिकारी जत्था पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में हाथ में झंडा बैनर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला हाथ में लेकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद बिहार में दंगा कराना बंद करो, अश्विनी चौबे के बेटे को गिरफ्तार करना होगा इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए मार्केट के रास्ते जी डी कॉलेज के गेट पर पहुंचा. जी डी कॉलेज पहुंचकर कैंपस का भ्रमण करते हुए कॉलेज गेट पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने किया. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी में जाकर उसके इशारे पर सूबे बिहार में दंगा फैला रहे हैं. दंगा में शामिल एवं अभियुक्त अश्विनी चौबे का बेटा अरिजीत चौबे को अभी तक गिरफ्तार नहीं करना सरकार का दंगाइयों के साथ मिलीभगत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आरएसएस के इशारे पर बिहार को चला रहे हैं और बिहार में दंगा फैलाने वाले असामाजिक तत्व को संरक्षण दे रखा है. इसका विरोध हमारा संगठन करता रहेगा. वहीं अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि जब तक बीजेपी के गुंडा दल बजरंग दल पर बैन नहीं लगेगा तब तक देश के अंदर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई को आपस में दंगा कराने का काम यह गुंडा तत्व करेंगे. इन तत्वों से सरकार अपनी सुविधा अनुसार दंगा करवाने का काम कर रही है. दंगा भड़काने के अभियुक्त अरिजीत चौबे की गिरफ्तारी नहीं होना इसका सबूत है. हमारा संगठन इन तत्वों तथा सरकार की इस नीति के खिलाफ बिहार भर के वाम जनवादी ताकत को एकत्रित कर लोहा लेने का काम करेगा. वहीं जिला सहसचिव सदरे आलम खान ने कहा कि बेरोजगारी अशिक्षा बदहाली गरीबी के सवालों से भटकाने के लिए सरकार समय-समय पर दंगा करवाती है. जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार और अशिक्षितों को शिक्षा गरीबों को उसका हक देने के बजाय उसे दंगा करवाने का काम कर रही है.

जुलूस का नेतृत्व रौनक कुमार एवं ऋतुराज संयुक्त रूप से कर रहे थे. मौके पर विद्यालय प्रतिनिधि विवेक कुमार शादाब खुर्शीद ,काशिफ नजर, शंभू देवा, मुद्दसर रईस ,मोहम्मद ताजुद्दीन ,अंचल सचिव पिंटू कुमार ,शाहरुख खान ,प्रिंस, रवि भूषण ,धीरज, शिवम कुमार भारद्वाज, इत्यादि उपस्थित रहे.

You might also like

Comments are closed.