सीवान : दरौली में आग लगने से 10 झोपडियां जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
प्रवीण तिवारी
सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के टोका मेल्हनी गांव में गुरूवार को बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में 10 रिहायसी झोपडियां जल कर राख हो गई. आग लगने से झोपड़ियों में रखे कपडा, बर्तन व अनाज सहित सभी सामान जल कर राख हो गयें.
अगलगी में ललन राजभर, सुभाष राजभर, अशोक राजभर, विनोद राजभर, नन्द लाल राजभर, सुरेश राजभर, शेषनाथ यादव,, रामप्रवेश राजभर,रामजन्म राजभर, बबिता देवी की रिहायशी झोपड़ी जल गई है. ललन राजभर ने बताया कि आग उस समय लगी जब सभी लोग मजदूरी करने खेत में गए थे. अचानक बिजली के तार झोपड़ीं पर गिरा जिससे धु-धु कर आग ने झोपड़ियों को अपनी आगोश में ले लिया. देखते देखते आग चारो तरफ फैल गयी. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण आग को बुझाने लगे. आग की लपट तेज होने से आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को सुचना दिया गया. जिसपर दो फायर बिग्रेड के आने व काफी मसक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इधर आग लगी की सूचना पर सीओ संजीव कुमार सिन्हा, सीआई ब्रजेन्द्र सिंह, सरपंच राजेंद्र यादव, ओमप्रकाश कानू ने पहुंच अग्नि पीड़ितों के सहायता के लिए आश्वासन दिया. वहीं तियर पंचायत के मुखिया सपना देवी व सोनू पाण्डेय ने अग्नि पीड़ितों की सहायता के लिए चार बोरा चावल व गेहूं दिया. प्रमुख रूपा देवी ने अग्नि पीड़ितों के लिए एक दिन का भोजन बना कर दिया.
Comments are closed.