बेगूसराय : चर्चित विपुल हत्याकांड का नामजद अभियुक्त गौरव गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय पुलिस के लिए रविवार का दिन कामयाबी भरा रहा. जहां मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चर्चित विपुल हत्याकांड के नामजद अभियुक्त गौरव सहित एक अन्य मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. वहीं गिरफ्तार आरोपी गौरव के पास एक देसी कट्टा एक खोखा एवं एक जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद की है.
हालांकि इस छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई थी जिसके जवाब में पुलिस के द्वारा भी कई राउंड फायरिंग की गई थी. गौरतलब है कि 5 मई को अपराधियों के द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से एक पान दुकानदार विपुल कुमार का अपहरण कर लिया गया था और बाद में उसकी हत्या कर अपराधियों ने साक्ष छिपाने के लिए शव को बोरे में बंद कर नावकोठी थाना क्षेत्र के अझौर घाट में उसे फेंक दिया था. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन भी किया था. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक विपुल एवं इस हत्या में संलिप्त अन्य आरोपी गोविंद एवं आनंद मोहन से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी कारण से आनंद मोहन के द्वारा अपराधियों को 2 लाख की सुपारी थी दी गई थी. जिसके बाद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया एवं विपुल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी.
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने पांच अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है जो अभी पुलिस हिरासत से बाहर हैं. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments are closed.