Abhi Bharat

बेगूसराय : विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने किया धरना-प्रदर्शन

पिंकल कुमार

बेगूसराय में गुरुवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंगनबाड़ी कर्मियों का विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारी महिला कर्मियो ने हाथ मे झाड़ू लेकर सड़क पर जमकर नारेबाजी किया.

बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं का जिला जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन आयोजित किया गया. आंगनवाड़ी कर्मी सरकार से सरकारी कर्मी के बराबर सुविधा और वेतनमान की मांग कर रहे हैं. आंगनवाड़ी कर्मियों की मांग है कि सेविकाओं को 18 हजार और सहायिका को 12 हजार रुपये प्रतिमाह सरकार दे. सेवामुक्ति के बाद पांच हजार प्रतिमाह या एक मुश्त पांच लाख रुपया दिया जाय, आंगनबाड़ी केंद्रों का निजीकरण नही किया जाय तथा एनजीओ, जीविका आदि संस्थानों के अनावश्यक हस्तक्षेप को रोका जाय,भवन किराया देने का प्रावधान हो और बेगूसराय जिले के आंगनबाड़ी कर्मियों के बीते चार माह से लंबित मानदेय का अविलंब भुगतान हो.

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी कर्मियों का नेतृत्व कर रही आंगनबाड़ी सेविका संघ की सचिव निर्मला देवी ने चेतावनी दिया कि जब तक उनकी मांगें मान नही ली जाती प्रदर्शन जारी रहेगा.

You might also like

Comments are closed.