Abhi Bharat

बेगूसराय : कुत्ते की मदद से धराया 7500 लीटर शराब

नूर आलम

बेगूसराय में शराब माफिया के विरुद्ध बेगूसराय पुलिस का एक्शन उफान पर है. अब एसपी अवकाश कुमार खुद इसके लिए सड़क पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को उत्पाद विभाग, आरपीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त छापेमारी में करीब 75 सौ लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. छापेमारी फिलहाल जारी है.

एसपी ने बताया कि संयुक्त छापामारी में प्रशिक्षित कुत्ता की मदद से शराब बनाने के कई ठिकानों का पता लगाया गया. जिसमें कि तैयार किया गया 75 सौ लीटर देसी शराब बरामद कर नष्ट कर दिया गया है. शराब बनाने से संबंधित सामान भी मिला है. संबंधित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उपरोक्त तीनों गांव में सघन छापेमारी तथा भट्टी ध्वस्त करने के बाद अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है.

एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव एवं होली के मद्देनजर पुलिस शराब माफिया तथा अपराधी पर पूरी तरह से लगाम लगा कर क्राइम पेट्रोल के लिए तत्पर है. विभिन्न लगातार अपनी कार्रवाई में लगी है अपराधी और शराब माफिया कोई भी हो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. छापेमारी का नेतृत्व एसपी एवं एएसपी अभियान कर रहे हैं.

बता दें कि बीते एक सप्ताह के दौरान बेगूसराय पुलिस ने 50 से अधिक भट्टी ध्वस्त करने के साथ करीब दस हजार लीटर देशी शराब  बरामद कर नष्ट कर चुकी है. शराब माफिया चंदन कुमार चौधरी प्रेशर स्वर्गीय पूरन चौधरी चकमा देकर भागने में सफल हो गए.

You might also like

Comments are closed.