बाढ़ : गंगा नदी में नहाने गए व्यक्ति की डूबकर मौत, शव की तलाश जारी

ब्रजकिशोर पिंकू
बाढ़ में रविवार को गंगा में स्नान करने आए एक व्यक्ति की गंगा नदी में डूब कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मोहन पासवान के रूप में कई गयी जो कि गंगा नदी में स्नान करने पर प्रायः आया करते थे. मोहन पासवान आज गंगा नदी में करीब सुबह स्नान करने के लिए आए और डूबने लगे. उन्हें डूबते देकर स्थानीय लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन लोग मोहन पासवान को नहीं बचा पाए. मोहन पासवान के शव की खोज जारी है. शव अभी तक परिजनों को नहीं मिल पाया है.
बता दें कि जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को दी गई, प्रशासन द्वारा तुरंत ही मौके पर पहुंचकर शव की खोज बिन शुरू कर दी गई. स्थानीय प्रशासन द्वारा शव की खोजबीन जारी है. स्थानीय प्रशासन द्वारा मछुआरों को बुलाया गया है मछुआरे शव की खोज में लगे हुए हैं.
वहीं स्थानीय लोगों की माने तो मिट्टी कटाव के कारण यहां पर काफी गड्ढा था. जिससे शव खोजने में काफी देर हो रही है. शव खोजने में देरी होने के कारण ग्रामीण लोगों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों से यहां मिट्टी कटाव का काम चल रहा था. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई है. जहां डूबे मोहन पासवान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों की माने तो मोहन पासवान की 7 बेटियां हैं और कमाने वाला मात्र मोहन पासवान ही था. उसके डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों पर जैसे पहाड़ से टूट गया. सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव का निकलने का इंतजार कर रहे हैं.
Comments are closed.