बांका : चांदन प्रखंड में रवि बीज वितरण में व्यापक घोटाला के आसार

आमोद कुमार दुबे

बांका के चांदन प्रखंड के सभी पंचायतो में रवि बीज वितरण में व्यापक घोटाले की बू साफ नजर आ रही है. इसमे सबसे अधिक लूट चना वितरण को लेकर हुआ है. इसी कारण कृषि कार्यालय द्वारा चना वितरण करने वाले कामदार से किसानों को दिए गए भाषण की मांग करने के बावजूद भी कार्यालय को सुपुर्द नहीं किया गया है.
बता दें कि एक रजिस्टर जो कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है उसमें दुकानदार का कोई हस्ताक्षर नहीं है. साथ ही साथ उस रजिस्टर को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि समान वितरण में बड़े पैमाने पर मनमानी की गई है और सरकारी रेट से अधिक राशि किसानों से वसूल किया गया है. जबकि चना भी सभी किसानों को नहीं दिया गया है.
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश चंद्र राय ने बताया कि रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं होने से उसे हम कार्यालय का अंग नहीं मान सकते हैं. इसके लिए बार-बार दुकानदार से सूची की मांग की गई. लेकिन आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. इससे स्पष्ट है कि निश्चित रूप से चना वितरण में बहुत बड़ी लूट की गई है. दुकानदार पर समुचित कार्रवाई के लिए भी चांदन कार्यालय से जिला को अवगत कराते हुए उस पर कार्रवाई करने का निर्देश मांगा गया है. लेकिन जिला से कोई निर्देश आज तक प्राप्त नहीं हुआ है.
वहीं कृषि पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड में चार दुकानदारों को बीज वितरण के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन भागलपुर के थोक विक्रेता भुवानिया द्वारा चांदन के सिर्फ एक दुकानदार को ही सारा अनाज दिया गया. जिससे मनमानी तरीके से नियम कानून के वितरण किया गया.
दुकानदार द्वारा दिए गए सूची में सभी किसानों को 32 किलो चना देने की बात कही गई है जबकि इसके लिए 3240 रु की जगह 3790 रु वसूल किया गया है. जो नियम के पूरी तरह विपरीत है. इतना ही नहीं उसके साथ मिलने वाले कीट एवं अन्य दवाओं का वितरण किसी भी किसान को नहीं किया गया है और सारी राशि हड़प ली गई है. जबकि अधिकतर किसान को पूरी राशि लेकर 20 से 22 किलो चना ही दिया गया है. इससे साफ जाहिर है कि जिला से लेकर प्रखंड तक के सभी इस लूट में सहयोगी हैं.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश चन्द्र राय का कहना है कि दुकानदार द्वारा सूची उपलब्ध नही कराये जाने के कारण उसे हटा दिया गया है और उस पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी. लेकिन जिला का निर्देश प्राप्त करना इसके लिए जरूरी है जबकि दुकानदार सुनील कुमार यादव का कहना है कि नियमानुसार सभी सरकारी दर पर चना दिया गया है.
Comments are closed.