Abhi Bharat

बांका : शांतिपूर्ण संपन्न हुआ लोस चुनाव, 55-60 फीसदी हुआ मतदान

आमोद कुमार दुबे

बांका में लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया. हालांकि सुबह में आयी आंधी और बारिश ने मतदान में थोड़ी बाधा डाली. वहीं 6 बूथों पर 2 घंटे तक ईवीएम खराब होने से मतदान पूरी तरह बाधित रहा. जिससे लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही और कुछ लोग अपने अपने घरों को वापस हो गए. जबकि 2 घंटे बाद मतदान शुरू होने पर फिर से मतदाता उस केंद्र पर आकर अपना वोट डाल सके.

बता दें कि सबसे पहली शिकायत चांदन मुख्यालय के बूथ नंबर 296 उच्च विद्यालय चांदन, 295 आदर्श मध्य विद्यालय चांदन, 303 और 304 गौरीपुर और 255 जोगमाया में ईवीएम दो से ढाई घंटे तक खराब रहा. इसकी सूचना पर अंचलाधिकारी और आपूर्ति पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी की परेशानी भी सुबह सुबह काफी बढ़ गई. वर्षा से बिजली गायब होने के कारण और बारिश के कारण ऐसे मतदान केंद्र पर भी अंधेरा छा गया इससे भी थोड़ी देर वोट डालने में भी मतदाता को काफी परेशानी हुई. जहां मतदान शुरू हो गया था. बाद में बारिश खत्म होने और धूप निकलने के बाद अंधेरे में मतदान करने से लोगों को राहत मिली. 9 बजे के बाद लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुचारू ढंग से मतदान शुरू हो गया.

55 से 60 प्रतिशत हुआ मतदान

चांदन प्रखंड में सभी 17 पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर 55 से 60 प्रतिशत तक शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हो गया. कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई. इस मतदान में थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर और अंचलाधिकारी शम्भू शरण राय सहित आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव् मंडल, पूरी तरह मुस्तैद दिखे. जबकि मोटरसाइकिल सवार गश्ती टीम भी लगातार सभी बूथों पर निगरानी करती रही. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रुप से सुरक्षा बल लगाया गया था. जो सभी मतदाताओं की गहनता से जांच कर बूथ के अंदर जाने की इजाजत देता था. इसलिए कहीं भी किसी दबंगों का उपद्रवी तत्वों का कुछ भी नहीं चला और सभी लोगों ने शांतिपूर्वक मतदान में भाग लिया. कुछ जगहों पर वोटर लिस्ट से नाम गायब होने और दूसरे बूथ में नाम आने की भी शिकायत मिली.

पर्ची पर गलत समय अंकित होने से कई मतदाता मतदान से हुए वंचित

वहीं चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से वितरित की गई मतदाता पर्ची में चुनाव के समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक दर्ज होने के कारण कई बूथ पर कई मतदाता चुनाव से वंचित रह गए. लोगों ने उसी पर्ची के आधार पर कड़ी धूप के कारण अपना सारा काम छोड़ पूरा कर 4 बजे के बाद घर से निकलना शुरू किया. जिनको बूथ पर पहुंचने पर यह बताया गया कि चुनाव का समय कटोरिया और बेलहर विधान सभा में शाम 4 बजे तक ही था, जबकि मतदाता लगातार बीएलओ द्वारा वितरित मतदाता पर्ची को दिखा रहे थे और उसी को सही मानकर वोट देने आए थे.

इस संबंध में पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने बताया कि सभी जगह मतदान 6 बजे शाम तक था. लेकिन कटोरिया और बेलहर को नक्सल प्रभावित होने पर उसे 4 बजे तक ही कराना था. लेकिन मतदाता पर्ची पर किसी का ध्यान नहीं गया और उस पर समय 6 बजे ही दिखाया गया था, जो भूल थी लेकिन इस मतदाता पर्ची से कई बूथों पर मतदाता को बिना वोट दिए वापस लौटना पड़ा.

You might also like

Comments are closed.