Abhi Bharat

बांका : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोलर प्लांट और उन्नयन शिक्षा कार्यक्रम का लिया जायजा

अभिषेक श्रीवास्तव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बांका जिले के ककवारा पंचायत के सोनारी गांव में 25 मेगावाट की क्षमता वाले सोलर प्लांट का जायजा लिया. वहीं प्लांट भ्रमण के दौरान उन्होंने पॉवर कंपनी अधिकारियों से बिजली उत्पादन को लेकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने एसीएमआई सोलर प्रोजेक्ट, स्कॉडा रुम एवं इन्वर्टर रुम का मुआयना किया. मुख्यमंत्री को सोलर प्लांट पर आधारित एक वीडियो फिल्म दिखायी गयी. मुख्यमंत्री को एग्री बेस्ड सोलर प्रोजेक्ट के बारे में भी पावर कंपनी के अधिकारियों ने विस्तार से बताया.

वहीं मुख्यमंत्री ने ककवारा स्थित ठाकुर रुद्रेश्वरी प्रसाद हाई स्कूल में उन्नयन के तहत चल रहे उन्नयन शिक्षा कार्यक्रम का भी जायजा लिया. बांका के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने उन्नयन शिक्षा कार्यक्रम के बारे मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया. मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में लगे स्टॉल का भी अवलोकन किया. क्लास में अच्छी उपस्थिति और अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उन्होंने पुरस्कृत भी किया. मुख्यमंत्री ने नेशनल चाइल्ड साइंस कांग्रेस एंड नेशनल स्पोर्ट्स के प्रतिभागी छात्रों से भी बातचीत की. एक छात्रा ने मासिक चक्र के दौरान अंधविश्वास से जुड़ी जानकारियों पर किए गए अपने काम को विस्तार से बताया और स्वच्छता संबंधी जानकारी भी दी. मुख्यमंत्री ने उन्नयन स्मार्ट क्लास रुम में बच्चों के साथ बैठकर क्लास में पढ़ाए जाने के तरीके का अवलोकन किया.

बच्चों ने मुख्यमंत्री के समक्ष उन्नयन शिक्षा से होने वाले फायदों के बारे में भी अपने अनुभव साझा किये. बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. मुख्यमंत्री ने उन्नयन स्मार्ट क्लास के अवलोकन के पष्चात सुझाव देते हुए कहा कि यह प्रभावकारी तरीका है, इससे ज्ञान और बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया, साथ ही कृषि फीडरों के लिए कुछ किसानों को कनेक्शन भी प्रदान किये.

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल, विधायक श्री गिरधारी यादव, विधायक मनीष कुमार, विधायक जनार्दन मांझी, विधान पार्षद मनोज यादव, कई अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग आरके महाजन, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, आयुक्त राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े, पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी बांका कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक बांका चंदन कुशवाहा सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण, पावर कंपनी के अधिकारीगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.