अररिया : आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सरकारी और राजनीतिक होर्डिंग्स-पोस्टर हटाये गए
शिवम कुमार
https://youtu.be/m4SpXBJZLXo
अररिया में लोकसभा चुनाव का एलान होने के साथ ही अररिया समाहरणालय परिसर में लगे बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.
सोमवार को डीएम एसपी ने सयुंक्त रूप से प्रेसवार्त्ता किया. जिसमें जिलाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने बताया कि तमाम राजनीतिक दलों को भी सूचना दी जा रही है कि जल्द से जल्द अपने बैनर पोस्टर हटा लें, आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर शहर से सारे बैनर हटा लिया जाएगा. जिलाधिकारी सह मुख्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर शत प्रतिशत केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी, हमारी कोशिश है कि कोई भी मददाता ना छूटे. अररिया में 80% मददान कराने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भीभी पैट मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि मतदाताओं के बीच किसी प्रकार की भ्रम ना रहे इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.
वहीं एसपी धुरत सायली ने कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. आगे जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक किसी भी प्रकार के धौनी यंत्र बजाने की इज़ाज़त नहीं होगी, अगर कोई भी कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.