Abhi Bharat

आरा : जगदीशपुर बभनियांव के प्रकाश कुमार को सीबीएसई बोर्ड में मिला 90.06 अंक, पूरे गांव में खुशी की लहर

राजकुमार वर्मा

जगदीशपुर प्रखंड के बभनियांव गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सह व्यास शिरोमणि नन्द कुमार सिंह के नाती एवं बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु के सुपुत्र प्रकाश कुमार उर्फ सोनू ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 500 अंक मे 453 नम्बर यानी 90.06% लाकर अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रौशन किया है.

बता दें कि प्रकाश डीएवी धनूपरा का छात्र है.वह आगे पढाई पुरा कर इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. उसकी इस प्रेरणा को देखते हुए राजस्थान के कोटा शहर में रेजोनेन्स कोचिंग सेन्टर में नामांकन करा दिया गया है. वहीं उसकी इस उपलब्धि पर गांव के लोग घर पर आकर प्रसाद खा रहे हैं और उसको बधाई दे रहे हैं.

विद्यालय परिवार के द्वारा भी घर पर फोन कर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई. प्रकाश अंग्रेजी में 86, संस्कृत मे 96, गणित मे 89, विज्ञान मे 84, सामाजिक विज्ञान मे 98 एवं अतिरिक्त विषय मे 96 अंक मिला है. उनके इस उपलब्धि पर पुरे परिवार को गर्व है.

You might also like

Comments are closed.