Abhi Bharat

आरा : जगदीशपुर प्रखंड में खरीफ फसल महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कैम्प आयोजित

राजकुमार वर्मा

भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अंजना देवी, जिला परिषद सदस्य शीला गुप्ता, जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार और पूर्व प्रमुख कपिलमुनि सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगदीशपुर के द्वारा मौजूद लोगों को यह बताया गया कि किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक किसानों का चयन करते हुए उन्हें अनुदानित दर पर उपादानों को उपलब्ध कराएंगे. कार्यक्रम में मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शशि भूषण कुमार शशि ने खरीफ के फसलो की खेती के वैज्ञानिक पहलुओ पर तकनीकी जानकारी किसानों को दी. वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के द्वारा विभागीय कार्यानुदेश के आलोक में कार्यो को प्रखंड स्तर पर संचालित करने हेतु प्रसार कर्मियों को निदेशित किया. साथ ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक के द्वारा अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजनाओं की जानकारी भी मौजूद लोगों को दी गई. वहीं उद्यान पदाधिकारी अजय पांडेय के द्वारा उद्यानिक फसलों की खेती और अनुदान की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई. कार्यपालक सहायक अविनाश मिश्र ने मिट्टी जांच के महत्व के बारे में विस्तार से लोगों को बताया.

वहीं प्रखंड के वरीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम के अंत तक उपस्थित रहे. जिनमे प्रखंड अध्यक्ष भाजपा राजीव रंजन तिवारी, मुखिया पति दलिप्पुर पंचायत, मुखिया उत्तरदहा, मुखिया पूर्वी आयर संयोग सिंह के अलावा चकवा पंचायत समिति सदस्य गरीबा सिंह प्रगतिशील किसान रामनिहोरा सिंह व श्रीमंत सिंह इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे. प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी आगन्तुक किसानों का आभार प्रकट करते हुए योजनाओ को पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के संकल्प को दुहराया. कार्यक्रम का मंच संचालन कृषि समन्वयक अजय पांडेय तथा तालकेशर ठाकुर ने किया. इस आयोजन में प्रखंड के कृषि समन्वयक संजीत रॉय, आशीष कुमार, कृष्णा कुमार, राजीव कुमार सैनी तथा किसान सलाहकार धर्मेंद्र कुमार, जनार्दन सिंह, प्रवीण सिंह, रितेश रोहित, विनय, विपिन इत्यादि उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.