Abhi Bharat

आरा : परीक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्त्ताओं ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में किया हंगामा

राजकुमार वर्मा

आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की कार्यशैली से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा किया. स्नातक सत्र 2015-18 के पार्ट 2 की रिजल्ट में हुई त्रुटि को कई बार सुधारने का आश्वासन देने के बावजूद त्रुटिपूर्ण रिजल्ट में संशोधन नही होने और पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की एडमिशन फॉर्म की तिथि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति के कक्ष के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के मुताबिक, स्नातक 2015-18 शैक्षणिक सत्र के पार्ट थर्ड की परीक्षा अब तक नही होने से प्रतियोगी परीक्षा से लेकर अन्य विश्वविद्यालय में पीजी स्तरीय कोर्स में दाखिला लेने और बीएड की कंबाइन परीक्षा से वे वंचित हो गए हैं, जो विश्वविद्यालय की गलत नीतियों के कारण हुआ है. छात्रों के हंगामे को सुन प्रतिकुलपति नंदकिशोर शाह छात्रों के पास पहुंचे और जल्द ही त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल संशोधित करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.

प्रदर्शन करनेवालों में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अभिषेक द्विवेदी, एनएसयूआई के जिला महासचिव सुमित कुमार,छात्र प्रतिनिधि अश्विनी कुमार, सूरज कुमार सहित कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.