Abhi Bharat

आरा : जगदीशपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू के एक साल पूरा होने पर मनाया जश्न

राजकुमार वर्मा

आरा के जगदीशपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू के एक वर्ष पुरा करने पर वार्ड पार्षदो के बीच जस्न का माहौल है. इस मौके को वार्ड पार्षदो ने भुलने नही दिया. वार्ड पार्षदो ने खुशी का इजहार करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू को फूलो का माला पहनाकर एक वर्ष पुरा करने के लिए हार्दिक बधाई दी. वहीं इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने अधिकतर वार्ड पार्षदो के साथ उतर प्रदेश स्थित विंध्याचल पहुंचकर  माँ विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया.

नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस खास मौके पर वार्ड पार्षदो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर पंचायत 2017 का चुनाव  कठिन चुनावी जीत था. हमारे उपर तरह तरह के आरोप लगाए गये. लेकिन भगवान तुल्य जनता ने हमें वार्ड का चुनाव जिताकर विजयी बनाया और वहां वार्ड पार्षदो ने इन सब बेबुनियाद बातो को दरकिनार कर मुझे अध्यक्ष के कुर्सी पर निर्विरोध बैठाने मे काफी मदद किया. जो धन्यवाद के पात्र है. उन्होने जगदीशपुर नगर पंचायत के उन सभी लोगो का आभार व्यक्त किया जिनके योगदान से उनकी जीत सुनिश्चित हुई. अध्यक्ष ने कहा कि जगदीशपुर नगर का चौमुखी विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए बराबर मै तत्पर रहता हूं उन्होने कहा कि छः साल पहले मेरी पत्नी रीता कुमारी भी जगदीशपुर नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष रह चुकी है और आज भी वार्ड संख्या 14 की वर्तमान वार्ड पार्षद है. जो
जगदीशपुर के विकास के लिए दिन रात एक कर रही हैं. उन्होने नगर पंचायत के उपलब्धियो की चर्चा करते हुए कहा कि जगदीशपुर नगर मे जितने भी विकास हुआ है  मेरी पत्नी की अहम भूमिका रही है. हर कठिनाइयों से लड़कर मेरी पत्नी नगर के विकास के लिए खड़ी रही. ठीक मैं आज उसी विकास को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हू आज सत्य और निष्ठा पूर्वक अपने जन्म भूमि की विकाश के लिए दिन रात एक किए हुये था.

शिवजी का पोखरा का सौंदर्यीकरण, झांझरिया पोखरा का विकास, ईदगाह का विकास, नगर के सभी मोहल्ले में LED लाइट से जगमग रोशनी वीर कुंवर सिंह किला मैदान का सुसज्जित तरीके से विकास, महावीर मंदिर और इको पार्क में लगे डिस्प्ले बोर्ड, जिसमें वीर कुंवर सिंह की जीवनी से लोगों की अवगत कराना इत्यादि ऐसे कई उपलब्धि है जो हमारे और हमारी पत्नी ने 6 सालों में जगदीशपुर नगर को एक विकसित नगर बनाने में कार्य किया है. जिसमें वार्ड पार्षदों के साथ भगवान तुल्य जनता का भी भरपूर सहयोग मिला. मैं इसके लिए तहे दिल से नगर पर जनता को आभार व्यक्त करता हूं.

You might also like

Comments are closed.