Abhi Bharat

आरा : नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी राम अवतार सिंह, 97 वर्ष की आयु में हुआ निधन

राजकुमार वर्मा

आरा के जगदीशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बिमवा पंचायत के हरनही गांव निवासी 97 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी राम अवतार सिंह का निधन हो गया. उनका जन्म 97 वर्ष पहले 01 जनवरी 1921 को हरनही गांव मे हुआ था. बताया जाता है कि वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार को देर रात अचानक उनकी सासे बन्द हो गई.

बताया जाता है कि स्वतंत्रता सेनानी राम अवतार सिंह भारत को आजाद कराने के लिए अग्रेजो से कई बार डट कर मुकाबला किये थे. रविवार को स्वतंत्रता सेनानी रामअवतार सिंह की मृत्यु की खबर सुनकर जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया सीओ अमित कुमार रंजन, जगदीशपुर नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद मो हसामुदीन साह, बिमवा पंचायत के मुखिया पति मदन कुशवाहा, पूर्व मुखिया गया सिंह व दिनेश्वर यादव सहित अन्य लोगो ने अंतिम यात्रा के दौरान उनके गांव पहुंचकर सवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं भारत सरकार के नियमो के अनुसार, स्वतंत्रता सेनानी को मरणोपरांत सम्मान पूर्वक तिरंगा मे लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.

You might also like

Comments are closed.