Abhi Bharat

आरा : आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद रणक्षेत्र में तब्दील हुआ जगदीशपुर, घंटो चली गोलियां

राजकुमार वर्मा

भोजपुर में दो दिन पहले आम तोड़ लेने पर हुए विवाद को लेकर बुधवार को जगदीशपुर का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सुबह से शुरू विवाद के बाद दो गांवों के ग्रामीणों के बीच घंटों संघर्ष से अफरातफरी मची रही.

घटना के मुताबिक जगदीशपुर के नारायणपुर के दो लोग भैंस चराने बगल के ही गांव सुहावन टोला गए जहां सुहावन टोला निवासी और शराब के धंधेबाज मनोज यादव के साथ दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झड़प शुरू हो गई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. शराब के धंधेबाज मनोज यादव के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही हाथ मे लाठी-डंडा लिए नारायणपुर के ग्रामीण सुहावन टोला पहुंचे. जिन्हें देखते ही मनोज यादव ने मौजूद अपने साथियों के साथ गुस्से में फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसी बीच नारायणपुर के ग्रामीणों ने फायरिंग कर रहे लोगों को खदेड़ दिया जिसके बाद फायरिंग कर रहे आरोपी एक घर मे जाकर छिप गए.

वहीं हंगामा और फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत कराते हुए फायरिंग कर रहे मनोज और उसके दो साथियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, नौ जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए जगदीशपुर एसडीपीओ मंजीत श्योराण ने बताया कि पूर्व के विवाद में आज आरोपी मनोज यादव ने मारपीट करते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार और शराब बनाने के उपकरण के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों गांव के बीच फिर से तनाव ना हो इसके लेकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

You might also like

Comments are closed.