आरा : चोरों ने घर मे घुस कर लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

राजकुमार वर्मा
आरा में शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक घर मे घुस नगद और गहने समेत लाखों की संपत्ति चुरा ली. घटना नवादा थाना के वार्ड संख्या 45 पॉवरगंज मुहल्ले की है, जहां छत के रास्ते घर मे घुसकर चोरों ने चौदह हजार नगद और सोने की चेन और अन्य सोने के गहनों समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
घटना का पता घरवालों को आज सुबह चला. पीड़ित घरवालों मुताबिक देर रात टीवी देखने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए. तभी छत के रास्ते चोर घुसे और ग्रिल का ताला काट घर मे प्रवेश कर गए. चोरों ने घर के एक खाली कमरे में घुस उसमे मौजूद बक्सों से पैसे, गहने और कीमती कपड़े चुरा लिए. घर के सदस्य पंकज कुमार के मुताबिक आज अहले सुबह जैसे ही नींद खुली तो उन्होंने ग्रिल का ताला काट हुआ पाया और कमरे में देखने पर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला. जिसके बाद उन्होंने तत्काल चोरी की इस वारदात की सूचना नवादा थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. बता दे कि पहले भी चोर इस घर से एक मोबाइल समेत आसपास के घरों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन आजतक पुलिस उन चोरों को पकड़ नही पाई. मुहल्ले में चोरी की लगातार बढ़ रही वारदात से लोगों में खासा आक्रोश है.
Comments are closed.