आरा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुर एसडीएम को किया सम्मानित

राजकुमार वर्मा
1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली भोजपुर के जगदीशपुर में तीन दिनों तक मनाए गए वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को सफल बनाने में अहम योगदान निभाने वाले जगदीशपुर एसडीएम कुमार पंकज को मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. पार्टी जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुर एसडीएम कुमार पंकज को फूलों का गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया.
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए सम्मान को को पाकर जगदीशपुर एसडीएम भावुक हो गए. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा ने कहा कि एसडीएम कुमार पंकज के अहम व सक्रीय भूमिका के चलते वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह सफलतापूर्वक तीन दिनों तक महोत्सव के रूप मे मनाया गया. साथ ही समारोह के मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कार्यक्रम को भी सफल तरीके से आयोजित किया गया. इसके लिए जगदीशपुर एसडीएम कुमार पंकज बधाई के पात्र है.
एसडीएम को सम्मानित करने वालों में भाजपा जिला प्रवक्ता मुकेश कुशवाहा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा, भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह, कुमार गौतम, राजन सिंह व पूर्व वार्ड पार्षद हसामुदीन शाह शामिल थे.
Comments are closed.