Abhi Bharat

आरा : सहार थानाध्यक्ष को मारी गोली

बबलू सिंह

भोजपुर जिले के सहार थाना के बजरेयां टोला के ग्रामीणों ने शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और फायरिंग भी की. फायरिंग में एक गोली सहार थानाध्यक्ष संजय कुमार के दाहिने हाथ मे जा लगी. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दरअसल पुलिस शुक्रवार की रात इलाके में हुए एक चौकीदार पुत्र की हत्या के बाद उपजे तनाव को संभालने पहुंची थी.

मिली जानकारी के मुताबिक बजरेयां टोला निवासी भुखन यादव के बेटे लालबाबू सिंह की गांव के हैं कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप गांव के ही बहादुर यादव पर लगा है. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी बहादुर यादव के घर पर हमला बोलते हुए उसके घर मे आग लगा दी. गुस्साये लोगों ने आरोपी के घर के बाहर मौजूद एक ट्रैक्टर और एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर सहार थानाध्यक्ष संजेय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर लोगों को समझाने की कोशिश करने लगे. इसी बीच भीड़ में से किसी ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए थानाध्यक्ष पर गोली चला दी जो उनके हाथ मे लगी. इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए मृतक के शव को पुलिस से छीन लिया. तत्काल थानाध्यक्ष को सहार पीएचसी ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि थानाध्यक्ष की स्थिति गंभीर देख उन्हें आरा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घटना के बाद मौके पर भोजपुर एसपी अवकाश कुमार, पिरो एसडीपीओ रेशु कृष्ण सहित के थानों की पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. फिलहाल, पुलिस हत्या के आरोपियों और उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी है.

You might also like

Comments are closed.