आरा : बाल-विवाह और दहेज़ प्रथा के खिलाफ जागरूकता को लेकर छात्रों ने निकाली साइकिल रैली
राजकुमार वर्मा
भोजपुर के जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ स्थित विकास क्रांति व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के चौथे वर्षगांठ के मौके पर बुधवार को दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात की गई.
कार्यक्रम के पहले दिन बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाज से मिटाने को लेकर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत जगदीशपुर एएसपी मंजीत श्योराण ने हरी झंडी दिखाकर की. इस मौके पर जगदीशपुर एएसपी ने मौजूद लोगों को बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीति को दूर करने और इसे जड़ से उखाड़ने का संकल्प लेने की बात कही.
गौरतलब है कि क्यों दे बच्चों को सजा, बाल विवाह से इनको लो बचा, बोझ ना समझो बेटी को अब आजादी दो बेटी को जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ साईकल रैली नयका टोला मोड़ से जगदीशपुर प्रखण्ड कार्यालय होते हुए नयका टोला तक गयी. कार्यक्रम में हिमराज सिंह, कुमारी स्नेहा सिंह, पूजा कुमारी, पप्पू कुमार व रितेश कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
Comments are closed.