आरा : भाजपा संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में बलिदान दिवस आयोजित
राजकुमार वर्मा
आरा के जगदीशपुर नगर के बडकी दलान पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जगदीशपुर के तत्वाधान में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में बलिदान दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर मंडल जगदीशपुर अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह तथा संचालन आदित्य ने किया.
इस मौके पर प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक एवं आरा लोकसभा के प्रभारी ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि संस्थापक डॉ श्यामा नाथ मुखर्जी की बलिदानी के चलते आज हमारा जम्मू कश्मीर हमारा देश का है. अगर उनकी बलिदानी नहीं होती तो आज जम्मू कश्मीर भारत देश का नहीं रहता. साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा ने कहा कि आज हमारे संस्थापक डॉक्टर श्यामा नाथ मुखर्जी हम लोग के बीच रहते तो जम्मू कश्मीर में 370 धारा लागू कभी नहीं होती. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, भारत माता की जय, वंदे मातरम नारे गूंजते रहें.
मौके पर आरा लोकसभा प्रभारी ओमप्रकाश भगवान, जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, जिला प्रवक्ता आदित्य, मुकेश कुशवाहा, कार्यसमिति के सदस्य जगन्नाथ केसरी, जगदीशपुर विधानसभा विस्तारक संतोष कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री कुमार गौतम, रमेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, गोलू सिंह, मंत्री अर्जुन शर्मा, अमर चौबे, आकाश कुमार, रिंटू सिंह, जितेंद्र चतुर्वेदी व अमन इंडियन, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.