आरा : महाजन ने कर्जदार की नाबालिग बेटी को जंजीरो में जकड़ महीनों बनाया बंधक
बबलू सिंह
भोजपुर में हैवानियत की हद पार कर देनेवाली एक घटना सामने आई है. जहां एक पिता द्वारा लिए गए कर्ज को न चुकाने की कीमत उसकी बेटी को महीनों प्रताड़ना सह कर चुकानी पड़ी. इतना ही नही देनदारों ने मानवता को शर्मसार करते हुए नाबालिग को तीन महीनों तक जंजीर में बांधे रखा. बिहियां थाना के टिपुरा गांव की इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालीग को बेड़ियों से मुक्त कराया. हालांकि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही आरोपी मौके से भाग निकले. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने जब अपने साथ हुई प्रताड़ना की बात पुलिस को बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई. पीड़ित नाबालिग का नाम अंजनी कुमारी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बिहियां के टिपुरा निवासी लंबू खरवार ने गांव के ही केपी खरवार नामक व्यक्ति से 15 हजार रुपये उधार लिए थे जिसे वो चुका नही पाया. पैसे ना चुकाने से परेशान लंबू गांव छोड़कर भाग गया. उसके कुछ दिनों बाद अंजनी की मां अपने बेटे को लेकर भाग गई लेकिन अंजनी देनदारों के हत्थे चढ़ गई. तकरीबन तीन महीने पहले घटी इस घटना के बाद देनदारों ने अंजनी को घर लाकर उसे बेड़ियों में जकड़ दिया और फिर उसके साथ शुरू कर दिया हैवानियत का खेल. बंधक बनी अंजनी के मुताबिक दिनभर काम कराने के बाद उसे रात में जंजीर में बांध दिया जाता था. साथ ही दिनभर में उसे महज एक समय ही खाना दिया जाता था. इतना ही नही हैवान उसके शरीर पर गर्म पानी भी डाल देते थे.
वहीं हैवानियत के इस खेल का पता चलते हैं बिहियां थाने की पुलिस गुरुवार को टिपुरा पहुंची और अंजनी को बरामद कर लिया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी देनदार केपी खरवार और उसकी पत्नी आरती देवी घर छोड़कर फरार हो चुके थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जंजीर बनानेवाले कारीगर राम भरण शर्मा को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।फिलहाल इस सनसनीखेज मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस लगी है.
Comments are closed.