आरा : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

राजकुमार वर्मा
आरा में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में इंटर के एक छात्र की मौत हो गई. घटना आरा-पटना मुख्य मार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के धरहरा पुल की है. मृतक का नाम रोहित कुमार पिता सिकंदर राम बताया जा रहा है जो शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित मोती टोला का रहनेवाला था.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर रोहित मोती टोला स्थित अपने घर से धरहरा पुल की ओर बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहा था तभी सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक से उसकी टक्कर हो गई. जिसमे दोनों बाइक सवार घायल हो गए. रोहित के पीछे जा रहे उसके चचेरे भाई ने उसे जख्मी हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं दूसरे बाइक सवार को आंशिक चोट आई है जिसका इलाज धरहरा के पास एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.घटना के बाद से ही मृतक के घर मे कोहराम मचा है. बताया जाता है कि रोहित पढ़ने में काफी होशियार था और उसने कुछ ही दिन पहले आये मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में अच्छे अंक लाए थे.
Comments are closed.