सीवान : बड़हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी ने की जन सुनवाई, समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया भरोसा
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यालय पहुंचे, जिन्हें अंचलाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए.
अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को वे अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं, ताकि लोगों को समय पर न्याय और राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर से बचाना और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है. उन्होंने आगे बताया कि कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याओं का जनसुनवाई के माध्यम से तत्काल निष्पादन किया जा रहा है. हालांकि, केवल निर्धारित दिनों हीं नहीं बल्कि प्रत्येक कार्य दिवस में भी आम लोगों की समस्याओं का समाधान उनके कार्यालय में किया जाता है.
जन सुनवाई के दौरान पीएम किसान, रोग सूची, राजस्व से जुड़े मामले एवं अन्य प्रशासनिक समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर अंचल लिपिक चंदन सिंह सहित फरियादी अनिकेत तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.