गोपालगंज : सिधवलिया में सरस्वती पूजा के दिन से युवक लापता, परिजनों में चिंता
गोपालगंज || जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता युवक का नाम संजय कुमार, उम्र लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है. संजय कुमार के पिता का नाम होरील प्रसाद है. वह ग्राम बुचेया, सिधवलिया रेलवे स्टेशन के नजदीक उत्तर वाले टोले का रहने वाला है.

परिजनों के अनुसार संजय कुमार सरस्वती पूजा के दिन घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे परिवार वाले बेहद चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि संजय कुमार मंद बुद्धि का है और बोलने में तुतलापन है, जिस कारण उसे रास्ता भटकने या किसी के बहकावे में आने की आशंका जताई जा रही है. लापता युवक की पहचान के लिए परिजनों ने बताया कि संजय कुमार के शरीर का हुलिया इस प्रकार है-उसने लाल रंग का स्वेटर, काले रंग का लुजर पहन रखा है तथा उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई है. उसकी मानसिक स्थिति सामान्य न होने के कारण वह अपनी सही पहचान या पता बताने में असमर्थ हो सकता है.
परिजनों ने सिधवलिया थाना में इसकी सूचना दे दी है और स्थानीय स्तर पर उसकी तलाश की जा रही है. साथ ही आम लोगों से भी मदद की अपील की गई है. यदि किसी सज्जन को संजय कुमार कहीं दिखाई दे या उसके संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो कृपया उसके भाई बबुनंद प्रसाद, मोबाइल नंबर 9006671310 या 9931990151 पर तत्काल संपर्क करें, ताकि उसे सुरक्षित घर लाया जा सके. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).