सीवान : गोरेयाकोठी थाना एवं अंचल सम्मान समारोह–2026 आयोजित, उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस व अंचल कर्मियों को मिला सम्मान
सीवान || जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के मुस्तफाबाद पंचायतवासियों की ओर से “जन विश्वास संकल्प हमारा” थीम के तहत गोरेयाकोठी थाना एवं अंचल सम्मान समारोह-2026 का भव्य आयोजन किया गया. समारोह का उद्देश्य गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, जनसेवा, त्वरित कार्रवाई एवं प्रशासनिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस एवं अंचल प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना रहा.

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने कहा कि पुलिस और प्रशासन जब जनता के साथ मिलकर कार्य करते हैं, तभी समाज में शांति, सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनता है. गोरेयाकोठी थाना की कार्यशैली की सराहना करते हुए वक्ताओं ने इसे अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया. इस अवसर पर चौकीदार वर्ग से मनीषा कुमारी (सैदपुरा पंचायत), जय प्रकाश मांझी (लाखा टोला), जय प्रकाश राय (नोनिया टोला), साहेब मांझी (सादिकपुर), सुरेश कुमार यादव (सिसई), ठाकुर राउत (शेखपुरा), गौतमा रॉय (पुरंदरपुर), प्रदीप कुमार मांझी (सिसई), मुकेश कुमार (मिर्जापुर), भुक्कल राउत (मुस्तफाबाद) एवं रविंदर मांझी (मुस्तफाबाद) को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. वहीं ड्राइवर/सारथी के रूप में अमित पटेल एवं रोहित कुमार सिंह, 112 सारथी मनीष कुमार रॉय एवं नागेंद्र कुमार रॉय तथा होमगार्ड जवान कमलेश्वर प्रसाद एवं अरुण कुमार सिंह को भी सम्मान प्रदान किया गया. वहीं समारोह में पुलिस पदाधिकारियों में PSI हृदेश पंडित, ASI कामेश शाह, ASI हेमलाल प्रसाद तथा SI चंदन कुमार सिंह, चंदन मंडल, मशहूर आलम एवं सविता कुमारी को उनके कर्तव्यनिष्ठा एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. इसके साथ हीं थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी मनीष कुमार सिंह को प्रभावी नेतृत्व के लिए तथा अंचलाधिकारी गोरेयाकोठी कृष्ण कुमार सौरभ को प्रशासनिक उत्कृष्टता के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन सोनू बाबू, मुस्तफाबाद यूथ कमिटी एवं मुस्तफाबाद की समस्त जनता के सहयोग से किया गया। आयोजक समिति में सोनू बाबू, रेहान मुस्तफाबादी, शाहिद अंसारी, चांद हुसैन, सगीर हवारी, बाबू अली, जुनेद “भोलू”, शाह आलम, नासिर सिद्दकी, छोटू, अखलाक हाशमी, इंदु देवी, उरुज, अनवर अंसारी, हज़रत हवारी, रिज़वान, अनस खान, नेहाल एवं अरविंद यादव शामिल रहें. समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी सम्मानित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी पुलिस-जन सहयोग को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).