सीवान : धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, राजेंद्र स्टेडियम में हुआ झंडोत्तोलन
सीवान || देश के 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिले में हर्षोल्लास, देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य आयोजन किए गए. जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुए. मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में संपन्न हुआ, जहां जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की टुकड़ियों द्वारा अनुशासित परेड प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके उपरांत जिले के विभिन्न विभागों द्वारा देश की विकास यात्रा, सामाजिक कल्याण योजनाओं और जनहित कार्यक्रमों को प्रदर्शित करती आकर्षक झांकियां निकाली गईं. झांकियों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिक्षा विभाग, द्वितीय स्थान आईसीडीएस एवं तृतीय स्थान डीआरडीए को प्राप्त हुआ. विजेता विभागों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम में ही आयोजित समारोह में जिला के विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधानों एवं कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने अपने संबोधन में संविधान के मूल्यों, लोकतंत्र की मजबूती तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया.
इसी क्रम में 26 जनवरी 2026 को शहर के टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय द्वारा किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, युवाओं एवं कलाकारों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के समापन के पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. आयोजन में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए सदर प्रखंड के ओरमां मुकुंद पंचायत अंतर्गत मौजे ओरमां महादलित टोला में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां महादलित टोला के वयोवृद्ध निवासी द्वारा जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. इस कार्यक्रम ने समानता और समावेशन के संदेश को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में एससी/एसटी कल्याण विभाग एवं सामाजिक कल्याण विभाग, बिहार सरकार की सहभागिता रही. इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा अपने आवासीय कार्यालय तथा समाहरणालय परिसर में भी विधिवत ध्वजारोहण किया गया. जिले भर में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह का माहौल बना रहा और देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंजता रहा. समग्र रूप से सीवान जिले में 77वां गणतंत्र दिवस शांति, गरिमा और उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें प्रशासन, विभिन्न विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की सहभागिता सराहनीय रही. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).