Abhi Bharat

सीवान : मतदाता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर बड़हरिया बीडीओ संदीप कुमार सम्मानित

सीवान || जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बड़हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार, बीएलओ दीपेश कुमार, प्रेम कुमार एवं सुपरवाइजर रणधीर कुमार को विशेष रूप से सम्मान मिला.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) एवं निर्वाचन कार्यों के सफल एवं सराहनीय निष्पादन को लेकर सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं डीएम ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं निष्पक्ष चुनाव व्यवस्था में बीएलओ, सुपरवाइजर और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है.

वहीं सम्मान प्राप्त करने वाले सभी कर्मियों ने इस उपलब्धि को टीमवर्क का परिणाम बताते हुए भविष्य में भी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पूरी निष्ठा से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply