Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड में मतदाता आभार यात्रा, स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय का हुआ जोरदार स्वागत

सीवान || स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने अपने चुनाव में जीत के बाद बड़हरिया प्रखंड तथा सीवान विधान सभा क्षेत्र के लौवान, पिपराही, पकवलिया एवं हथिगाही गांवों में जन संवाद सह मतदाता आभार यात्रा के दौरान आमजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के विश्वास और समर्थन से ही यह सफलता संभव हो पाई है. जन संवाद सह मतदाता आभार यात्रा के क्रम में ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. गांवों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला. मंत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया.

इस अवसर पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, जिला उपाध्यक्ष अनुरंजन मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, अति पिछड़ा मंच के जिला संयोजक सुनील चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष संजय प्रसाद, मनोज कुशवाहा, मुखिया नंदजी सिंह,विनोद कुशवाहा, राजेश शर्मा, अमरेंद्र कुशवाहा, पूर्व सरपंच शिवलाल सिंह, बजरंग दल के रंजन सिंह वाल्मीकि प्रसाद सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

मौके पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा और जनता की अपेक्षाओं पर वे खरे उतरेंगे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply