कैमूर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन और ट्रैफिक विभाग ने चलाया रोको-टोको अभियान, बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के चलने वालों को फूलमाला व गुलाब देकर किया गया जागरूक
कैमूर/भभुआ || सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शनिवार को परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने रोको-टोको अभियान चलाते हुए दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को जागरुक किया. इस मौके पर जो भी बाइक सवार बिना हेलमेट के रहें या फिर कोई भी चारपहिया वाहन चालक बगैर सीटबेल्ट के वाहन चलाते नजर आए तो उन्हें फूल माला पहनाकर व फूल देकर सम्मानित करते हुए उन्हें ट्रैफिक नियम का नियम का पालन करने के लिए जागरुक किया गया.

शहर के एकता चौक पर ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार गुप्ता एवं परशुराम नयन फाउंडेशन के द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पाया गया कि जो भी वाहन चालक ट्रैफिक नियम का पालन करते नहीं नजर आए उन्हें रोककर फूल माला पहनाया गया साथ ही उन्हें ट्रैफिक रुल अपनाने के लिए प्रेरित किया गया. ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने वाले को जैसे हीं फूल माला पहनाया जाता वैसे हीं लोगों के बीच उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता. लोगों को यह एहसास हुआ कि उन्हें ट्रैफिक नियम का पालन करना चाहिए.

ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी है और जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे, तब तक दुर्घटनाओं में कमी लाना संभव नही है. इसी उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान परिवहन और ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया.

डीएसपी ने आमजनों से अपील किया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि छोटी सी सावधानी जीवन को सुरक्षित बना सकती है. इस मौके पर परिवहन निरीक्षक बिष्णु देव प्रसाद, परशुराम नयन फाउंडेशन के टीम में रहे दीपक कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, दीपक कुमार शर्मा,संतोष भारती मौजूद रहें. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).