गोपालगंज : झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 285 लीटर स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले में शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बैकुंठपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गम्हारी दियरा इलाके में छापेमारी कर 285 लीटर स्प्रिट बरामद किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक अभियुक्त अजय महतो को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गम्हारी दियरा क्षेत्र में झाड़ियों के बीच भारी मात्रा में स्प्रिट छुपाकर रखा गया है, जिसका इस्तेमाल अवैध शराब निर्माण में किया जाना था. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान झाड़ियों में छुपाकर रखे गए कई कंटेनरों से कुल 285 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने अजय महतो नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जो इस अवैध गतिविधि में संलिप्त बताया जा रहा है. पुलिस ने बरामद स्प्रिट को जब्त कर लिया है और अभियुक्त को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि बरामद स्प्रिट का उपयोग अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी में किया जाना था. मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है. साथ ही, यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सक्रियता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).