गोपालगंज : छपरा-थावे रेलखंड पर टिकट चेकिंग अभियान, 85 बेटिकट यात्री धराएं
गोपालगंज || छपरा-थावे रेलखंड पर टिकट चेकिंग अभियान 85 यात्रियों को पकड़ा गया. वाराणसी मंडल के डीआरएम आशीष जैन के निर्देश पर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने और राजस्व संरक्षण के उद्देश्य से छपरा कचहरी-थावे रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस विशेष अभियान के दौरान बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे कुल 85 यात्रियों को पकड़ा गया.
इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान मंडल के वाणिज्य विभाग एवं टिकट चेकिंग स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया. अभियान के दौरान पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ प्रमुख स्टेशनों और हाल्टों पर भी सघन जांच की गई. जांच के दौरान कई यात्री बिना टिकट, बिना उचित श्रेणी के टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट के अभाव में पाए गए, जिनसे नियमानुसार जुर्माना वसूल किया गया. रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिना टिकट यात्रा न केवल रेलवे नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे रेलवे को राजस्व की हानि भी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के सघन जांच अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे. अभियान के दौरान यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने, रेल नियमों का पालन करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचने की सलाह भी दी गई.
वहीं अशोक कुमार ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को दंडित करना नहीं, बल्कि उन्हें नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि सभी यात्री सुरक्षित, सुगम और अनुशासित यात्रा कर सकें.।उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे स्टेशन परिसर में प्रवेश से पहले वैध टिकट अवश्य लें और किसी भी समस्या के लिए रेलवे के अधिकृत कर्मियों से ही संपर्क करें. रेलवे प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी वाराणसी मंडल के अन्य रेलखंडों पर इसी तरह के विशेष टिकट जांच अभियान जारी रहेंगे. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).