Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर के राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सीएसपी संचालिका से लूट का प्रयास, स्थानीय लोगों की सक्रियता से भागे अपराधी

गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सीएसपी संचालिका को फिर से अपराधियों के द्वारा टारगेट किया गया है. सीएसपी संचालिका माला कुमारी बैंक से रुपया लेकर आ रही थी तो रास्ते में राजापट्टी कोठी बाजार स्थित सिंह चौक पर अपराधियों के द्वारा रुपए छीनने का प्रयास किया गया, लेकिन लोगों की मदद से रुपया छीनने से बच गया हालांकि अपराधी भाग निकले.

बता दे कि पूर्व में सीएसपी संचालक जिनका नाम रामनारायण सिंह था, की अपराधियों द्वारा पकड़ी मोड़ पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पैसे लूट लिया गए थे. सन 2022 में समय लगभग तीन के आसपास जब रामनारायण सिंह दीघा दुबौली स्टेट बैंक से रुपया निकाल कर आ रहे थे तो रास्ते में ही अपराधियों के द्वारा पीछा किया गया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी.

वहीं आज फिर उनकी पत्नी को अपराधियों के द्वारा टारगेट किया गया. इससे परिवार में काफी डर और दहशत में है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बैकुंठपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की बातें कहीं. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply