Abhi Bharat

सीवान : बस स्टैंड में खड़ी बस में लगी भीषण आग, दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ललित बस स्टैंड में खड़ी एक यात्री बस में अचानक से आग लग गई और देखते हीं देखते आग ने विकराल रूप लेते हुए बस को जला कर बर्बाद कर डाला. वहीं घटना से बस स्टैंड परिसर में मौजूद यात्रियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड में खड़ी हमसफ़र बस से पहले धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. फिर कुछ हीं मिनटों में धुएं ने आग का रूप ले लिया और लपटें तेजी से पूरी बस को अपनी चपेट में लेने लगीं. आग की भयावहता को देखते हुए आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही कि बस में उस समय कोई यात्री सवार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते हीं दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, क्योंकि बस में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग बार-बार भड़क रही थी.

बताया जा रहा है कि जिस हमसफ़र बस में आग लगी, वह पिछले कई दिनों से खराब हालत में ललित बस स्टैंड में खड़ी थी. आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी, शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से बस में आग लगी होगी, हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह व दमकल की पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply