Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया केनरा बैंक में महिला से 45 हजार की ठगी, कागज की गड्डी थमाकर फरार

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के बाजार स्थित केनरा बैंक में सोमवार को एक महिला से 45 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता लक्ष्मी देवी, पति उमेश शाह, निवासी बड़हरिया बाजार ने बताया कि वह करीब 3:30 बजे बैंक में 45 हजार रुपये जमा करने पहुंची थीं. उन्होंने बैंक परिसर में खड़े दो युवकों से जमा फॉर्म भरने में मदद मांगी. इसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आ गया, जिसके बाद वह कुछ देर के लिए नीचे दवा लेने चली गईं. वापस लौटकर जब उन्होंने अपने झोले की जांच की तो उसमें रखे रुपये गायब थे और उनकी जगह कागज की गड्डी रखी हुई थी.

घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत केनरा बैंक प्रबंधक को दी. सूचना मिलने पर बैंक प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी. आशंका जताई जा रही है कि फॉर्म भरवाने के दौरान हीं ठगों ने झोले से रुपये निकालकर कागज की गड्डी रख दी और फरार हो गए.

घटना के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई और उनके बार-बार बेहोश होने की बात कही जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पीड़िता द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply