Abhi Bharat

सीवान : तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में गिरी, चालक व सवार फरार

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर नहर में बुधवार की सुबह करीब 5:30 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो नहर में जा गिरी. घटना के बाद चालक समेत वाहन में सवार मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाने में लग गई. नहर में पानी होने के कारण पुलिस प्रशासन ने क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो को नहर से बाहर निकलवाया. इसके बाद वाहन को जब्त कर बड़हरिया थाना लाया गया. पुलिस स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 29 बीबी 4212 के आधार पर वाहन मालिक की पहचान में जुट गई है. वहीं घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. कुछ स्थानीय लोगों का कहना था कि संभवतः स्कॉर्पियो में हथियार या अवैध शराब हो सकती है और पुलिस पीछा कर रही थी, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया.

हालांकि, इस संबंध में जब बड़हरिया थाना अध्यक्ष छोटन कुमार से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर बताया कि स्कॉर्पियो से कोई भी अवैध सामान बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद वाहन को बाहर निकलवाकर थाने लाया गया है और वाहन नंबर के आधार पर मालिक की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, वहीं चालक और अन्य सवारों की तलाश भी जारी है. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply